फ्रंट लाइन पर काम करने वाले 5400 लोगों को पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:11 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : कोरोना वैक्सीन को लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग में हलचत शुरू हो गई है। जिसे लेकर सोमवार को विशेष बैठक भी बुलाई गई है जिसमें कोरोना के टीके लगाने की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। जिला प्रशासन की योजना सबसे पहले फ्रंट लाइन पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन देने की बात कही जा रही है। जिसके तहत ही सिविल अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल के डाक्टरों व अन्य स्टाफ की सूची मांगी गई है।
इस बारे में सीएमओ संत लाल वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मांगी गई सूची को उपलब्ध करवा दिया गया है। इस सूची के अनुसार सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की संख्या 5400 से अधिक है। जिनमें से डाक्टरों की संख्या करीब सवा चार सौ है। जिसमें से सिविल अस्पताल के करीब 95 तथा निजी अस्पतालों के डाक्टरों की संख्या 320 है। इसके अलावा नर्स, लैब टैक्निशियन, फोर्थ क्लास, सफाई कर्मी व अन्य स्टाफ है। इन्हीं कोरोना योद्धाओं को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को होटल स्काईलार्क में पहली मीटिंग होगी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी और डाक्टरों की संस्था एमआईए के पदाधिकारी शामिल होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static