चिकित्सक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, खाते से निकले 43 हजार

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 03:10 PM (IST)

पानीपत(अजय):रविंद्रा अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर के खाते में से किसी ठग ने  ठगी करके करीबन 43,000 रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली। अढ़ाई घंटों तक बैंक के चक्कर काटने के बाद डॉक्टर का ए.टी.एम. ब्लॉक हो पाया। रविंद्रा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक पावन वधावन ने गत दिवस मॉडल टाऊन चौकी पुलिस को बताया कि उसके फोन पर कई मैसेज आए, जिन्हें देखने पर पता चला कि उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाऊंट से किसी ने करीबन 43,000 रुपए की छोटी-मोटी खरीदारी कर ली है।खाते से ठगी होती देख डाक्टर ने घटना की सूचना ब्रांच में दी लेकिन वहां से भी उसका ए.टी.एम. ब्लॉक न हो सका, जिसके बाद डा. वधावन ने कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके  अपना ए.टी.एम. ब्लॉक करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static