महापुरुषों के नाम पर होने चाहिए सभी चौक व सड़कों के नाम : दुष्यंत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 07:58 AM (IST)

पानीपत(खर्ब):पानीपत नगर के सभी प्रमुख चौकों और मुख्य सड़कों के नाम महापुरुषों के नाम पर होने चाहिए। यह बात भाजपा निगम पार्षद दुष्यंत भट्ट ने कच्चा काबड़ी फाटक पर बने नए चौक का उद्घाटन करते समय कही। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को दिशा देने वाले और प्रेरणादायक जीवन जीने वाले महापुरुषों के नाम शहर के विभिन्न चौराहों और सड़कों पर उनके नाम के पत्थर लगे होने चाहिए। आज इसी शृंखला में दुष्यंत भट्ट ने वार्ड नंबर 24 के आगमन द्वार पर डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार नाम पर हेडगेवार चौक बनवाकर मुहूर्त किया।  निगम पार्षद ने कहा कि अब इस क्षेत्र को और सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है।

दुष्यंत भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार जनहितैषी लोकप्रिय सरकार है और यह सरकार विकास कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में हमारा क्षेत्र सबसे मनोरम और सुंदर होगा। रेल लाइन के साथ-साथ पार्कों का निर्माण व मिनी बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है और विरोधियों के पास कहने को कुछ नहीं बचा। इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के प्रधान विनोद ग्रोवर ने कहा कि यहां पर बहुत ज्यादा गंदगी होती थी। 4-4 फुट पानी भरा होता था। साफ -सफाई करवाकर यह चौक अपने आप में अनुकरणीय उदाहरण है। इस मौके पर राममेहर शर्मा, जितेंद्र आर्य, सूरज सैनी, प्रदीप शर्मा, रामनारायण, सुभाष शर्मा, राजाराम मराठा, अशोक मौर्य, देवेंद्र चौहान, सुरेंद्र सैनी, बलबीर पांचाल, शैलेंद्र पांचाल, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static