ATM चोर गिरोह सक्रिय, खाते से ट्रांसफर किए हजारों रुपए

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 03:34 PM (IST)

मडलौडा(राजेंद्र):मडलौडा में ए.टी.एम. चोर गिरोह सक्रिय होने से घटनाओं का सिलसिला जारी है। एक सप्ताह पूर्व बिजेंद्र कादियान के खाते से 80,000 रुपए किसी खाते में तबदील करने का मामला सामने आया है। बिजेंद्र कादियान निवासी बेगमपुर बापनौद ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व ए.टी.एम. से 40,000 रुपए निकालकर लाया था। 3 दिन पूर्व मेरे मोबाइल पर मेरे खाते से 80,000 रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया। मैसेज पढ़कर मैं बैंक पहुंचा और मैनेजर से मैसेज के बारे बताया। बैंक मैनेजर ने कार्रवाई करते हुए ए.टी.एम. की फुटेज निकलवाकर जांच के लिए पुलिस विभाग को दी। फुटेज में पाया गया कि जब वह पैसे निकाल रहा था, एक शख्स ए.टी.एम. के अंदर घुस गया था। मौका पाकर उसने ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया व पासवर्ड देख लिया था और वहां से फरार हो गया। नकली ए.टी.एम. कार्ड लेकर बिजेंद्र घर पर आ गया, बाद में किसी दूसरे ए.टी.एम. में जाकर 80,000 रुपए अपने किसी खाते में तबदील कर लिए। थाना मडलौडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static