दो अल्ट्रासाउंड केेन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 01:40 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : जिले की गर्भवती महिलाओं द्वारा निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के शामली, मुज्जफरनगर, कैराना, सहारनपुर आदि में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शामली स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर बुधवार को कैराना के दो अल्ट्रसाउंड केन्द्रों पर छापामारी की। जहां दोनों ही केन्द्रों पर नियमों को ताक पर रखते हुए अल्ट्रासाउंड करने का खुलासा हुआ। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को संचालकों को शामली स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है। जिस पर उनके द्वारा ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पानीपत के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुधीर बतरा ने बताया कि पिछले काफी समय से उन्हे शिकायत मिल रही थी कि पानीपत की गर्भवती महिलाएं गर्भ में पल रहे शिशु की लिंग जांच करवाने के लिए कैराना के दो अल्ट्रासाउंड केन्द्रों में पहुंच रही हैं। जिस पर उन्होंने पूरी जानकारी शामली स्वास्थ्य विभाग के साथ सांझा करते हुए संयुक्त कार्रवाई की बात कहीं। जिसके तहत ही बुधवार को दोनों जिलों की टीमों ने मिलकर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को नकली ग्राहक बनाकर कैराना स्थित चौहान व जमशेद अली अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर भेजा। जहां पर दोनों ही सैंटरों पर महिलाओं की बिना एंट्री किए ही अल्ट्रासाउंड कर दिए गए।  महिलाओं की जांच के दौरान टीम ने छापा मारकर दोनों सैंटर संचालकों को धर दबोचा। नियमानुसार किसी भी गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने से पहले फार्म-एफ पर महिला से संबंधित पूरी जानकारी भरनी होती है। लेकिन दोनों ही अल्ट्रसाउंड केन्द्र संचालकों ने ऐसा नहीं किया। इतना ही नहीं जब इन केन्द्रों का रिकार्ड कब्जे में लिया गया तो वह भी आधा-अधूरा ही पाया गया है। बहरहाल आगे की कार्रवाई शामली स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static