अवैध खनन पर सतर्क हुए अधिकारी, सरकार ने जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 12:56 PM (IST)

पानीपत(ब्यूरो): लघु सचिवालय में अवैध खनन को लेकर जिला के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने की। बैठक में एस.डी.एम. विवेक चौधरी, समालखा के एस.डी.एम. गौरव कुमार मौजूद रहे। जिला खनन अधिकारी डा. माधवी गुप्ता ने अवैध खनन रोकने के लिए किए गए प्रयासों से उपायुक्त को अवगत करवाया। डी.सी. सुमेधा कटारिया ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए हैं इसलिए पानीपत जिले में कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पानीपत जिले के वे सभी गांव जो यमुना नदी के किनारे हैं वे सभी गांव अवैध खनन के मामले संवेदनशील गांव हैं। राणामाजरा से लेकर हथवाला-राक्सेड़ा तक पडऩे वाले सभी गांवों पर टीम बनाकर कड़ी नजर रखी जाए। अवैध खनन को रोकना जिला खनन विभाग की जिम्मेदारी है। यदि इस विभाग को जिला प्रशासन से सहयोग की जरूरत है तो जिला प्रशासन इस विभाग का हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार है। जब तक अवैध खनन के लिए जिम्मेदार लोगों के चालान करने के काम में तेजी नहीं आएगी, तब तक अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाएगी इसलिए सभी संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी करके चालान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static