कौशल वृद्धि के लिए 100 स्कूलों में शुरू होगी पायलट परियोजना : शर्मा

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 04:02 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा में शिक्षा विभाग द्वारा सीनियर सैकेंडरी स्तर पर कौशल विकास के तहत बच्चों में रोजगारपरक कौशल की वृद्धि करने के मद्देनजर अगले शैक्षणिक सत्र से 100 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में एक पायलट परियोजना शुरू की जाएगी। यह एक अपनी तरह का सीखने का मॉडल होगा, जिसके तहत वोकेशनल शिक्षा को और प्रभावी बनाया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की एक बैठक में दी।

इस बैठक में एन.एस.डी.सी., कुनसकापसकोलन, जो एक स्वीडिश संस्था है, भी शामिल थी। स्वीडिश संस्था राज्य में अगले शैक्षणिक सत्र से 100 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में पायलट परियोजना को शुरू करने के लिए आई है। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुक्य सचिव डा. के.के. खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई, जिसमें रिटेल, आई.टी. और ब्यूटी एंड वैलनैस कौशल को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन कौशल कार्यक्रमों के लिए इन स्कूलों में अध्यापकों का चयन किया जाएगा और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static