पसीना खुर्द उपचुनाव हरदीप के सिर सजा सरपंची का ताज
punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 11:35 AM (IST)

बापौली (पंकेस): पसीना खुर्द गांव में सरपंच पद का उपचुनाव भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। 81.37 प्रतिशत मतदान उपचुनाव के दौरान हुआ। इसमें पूर्व सरपंच स्व. महेंद्र पसीना के चाचा के लड़के हरदीप पसीना ने 1012 वोट हासिल कर 409 वोटों के अंतर से गांव की सरपंची की चौधर के ताज को हासिल किया, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र ने 603 वोट ही हासिल किए और तीसरे उम्मीदवार पुनीत को 11 वोट मिले, जबकि 26 वोट मतदाताओं ने नोटा को वोट डाले। बता दें कि पसीना खुर्द के गांव के मतदाताओं के लिए 4 बूथ बनाए गए थे, जबकि सरपंच पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दर्ज करवाए थे।
जिनमें पारिवारिक राजनीति को बचाने के लिए कांटे की टक्कर थी। नवनियुक्त सरपंच हरदीप पसीना को आर.ओ. धनपप्रकाश ने प्रमाण पत्र देकर बधाई दी। वहीं नवनियुक्त सरपंच हरदीप पसीना के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं हरदीप पसीना ने बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। बता दें कि हरदीप पसीना परिवार के सदस्यों में 11वीं बार सरपंच बने हैं, जबकि इससे पूर्व उनके दादा रामस्वरूप गांव के 7 बार सरपंच रह चुके हैं। उसके बाद उनके ताऊ कंवरपाल 2 बार सरपंच रह चुके हैं।
इसके बाद महेंद्र पसीना ने परिवार की विरासत की चौधर बचाने के लिए सरपंच पद का चुनाव लड़ा था और ऐड़ी चोटी का जोर लगाते हुए जीत हासिल की थी लेकिन बीमारी के कारण उनकी मौत होने से गांव में सरपंच पद खाली पड़ा था। सरपंच पद खाली होने से एक बार फिर परिवार की विरासत की चौधर बचाने के लिए हरदीप पसीना पुत्र भोपाल सिंह मैदान में आए और भारी मतों से जीत हासिल कर परिवार की चौधर बचाने में कामयाब हो गए। इससे पूर्व हरदीप पसीना गांव में एक पंच की मृत्यु होने के कारण उक्त पंच के पद पर सर्वसम्मति से पंच चुने गए थे।
उन्हें ही महेंद्र पसीना की मौत के बाद कार्यवाहक सरपंच चुना गया था। वहीं डी.एस.पी. जयप्रकाश ने प्रत्येक मतदान केंद्र का दौरा किया, जबकि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बापौली जगदीश चंद्र कौशिक, सुपरवाइजर पंचायती राज एस.डी.ओ. अनिल कुमार, बी.डी.पी.ओ. बापौली पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार मतदान के पूरा समय मौके पर ही मौजूद रहे।
भारी पुलिस बल रहा मौजूद, मतदान केंद्र के बाहर ही हुए पहचान पत्र चैक
पसीना खुर्द गांव में सरपंच पद के उपचुनाव के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न किया जा सके और कोई अप्रिय घटना न घटित हो। वहीं सरकारी स्कूल को बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर गेट पर भी भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे। जो कि मतदाताओं की मतदान पर्ची के साथ-साथ उनका पहचान पत्र चैक करने के बाद ही मतदाता को अंदर जाने दे रहे थे, ताकि कोई शरारती तत्व अंदर न घुस सकें।