मछरौली की महिला सरपंच के परिवार पर हमला, तीन घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 01:35 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : गांव मछरौली की महिला सरपंच के परिवार पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस झगड़े में महिला सरपंच, उसका पति व बेटा घायल हुए हैं। मारपीट करने का आरोप 8 ग्रामीणों पर लगा है। जिसके संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर थाना समालखा पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांव मछरौली की सरपंच कृष्णा देवी पत्नी बलराज सिहं  ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह गांव में उसके घर के पास सरकारी काम फिरनी पर चल रहा था कि तभी अचानक आकर अजीत पुत्र रामचन्द्र, मनोज पुत्र अजीत , बलराज पुत्र रोशन , अमन पुत्र बलराज , दिनेश पुत्र ईश्वर , सुकेश पुत्र ईश्वर , समुन्द्र पुत्र बीरेन्द्र, सोहित पुत्र जागिन्द्र इन सभी ने एक साथ मिलकर पहले तो सरकारी काम में बाधा डाली फिर उसके घर में घुस गए। जहां पर वह, उसका पति बलराज पुत्र नफे सिंह व बेटा अंकित घऱ के अन्दर बैठे थे। तभी इन सभी 8 लोगों ने साथ मिलकर उन पर तेजधार हथियार व डंडे, लाठी , लोहे की राड के साथ जान से मारने की नीयत से हमला किया। जाते-जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static