कांग्रेस सरकार में सजती थी सी.एल.यू. व तबादलों की दुकान

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल):स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान न केवल नौकरी बिकती थी, बल्कि सी.एल.यू. तथा तबादलों की दुकानें भी सजती थी परंतु हमारी सरकार के दौरान सभी कार्य मैरिट पर किए जाते हैं। विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान सभी कामों के भाव लगते थे, जिससे आम आदमी की परेशानियों का अनुमान भी मुश्किल था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेसी नेताओं और अपने कुत्ते पिद्दी को एक नजर से देखते हैं।

जिसके कारण प्रदेशों से आने वाले कांग्रेसी नेताओं को वे जिस प्लेट में बिस्किट खिलाते थे उसी प्लेट में अपने कुत्ते पिद्दी को भी खिलाए। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा उन्हीं की पार्टी के असम के एक वरिष्ठï नेता ने अनेक चैनलों पर दावा किया है। विज ने कहा कि खेल कोटे से नौकरियां वरिष्ठता एवं मैरिट आधार पर दी जाएंगी, इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए मंत्रिसमूह की कमेटी भी गठित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static