ओवरलोडिंग व बिना परमिट के 37 वाहनों के चालान काट किया जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 01:41 PM (IST)

रेवाड़ी(गंगाबिशन): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा शनिवार व बीती रात को कुल 37 वाहनों के चालान कर उन पर 17.30 लाख रुपए का जुर्माना किया। इन वाहनों में 12 बसें परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए पकड़ी गई। बाकी वाहन ओवरलोङ्क्षडग के थे। आर.टी.ए. सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि ओवरलोङ्क्षडग वाहनों की चैकिंग के लिए गठित टीम द्वारा ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चलने वाले वाहन सरकार के राजस्व का नुक्सान करते हैं, वहीं ओवरलोङ्क्षडग वाहनों से सड़कें क्षतिग्रस्त भी होती हैं तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने सवारियों से भी आग्रह किया कि वे अवैध वाहनों में न बैठें। दहिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए आर.टी.ए. विभाग जिला की सड़कों पर कार्य करेगा तथा जहां-जहां पर रिफ्लैक्टर एवं लाइट की जरूरत है, वहां पर लगाई जाएंगी। ताकि वाहन चालक को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static