छात्राओं ने शिक्षा मंत्री से की प्रवक्ता के तबादले को रद्द करने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 02:21 PM (IST)

महेंद्रगढ़  (मोहन): मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से उनके महेंद्रगढ़ निवास स्थान पर स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। छात्राओं ने शिक्षा मंत्री को अपने महाविद्यालय में ज्योग्राफी के प्रवक्ता भरत सिंह सोनी के तबादले को रद्द करने की मांग की। 

छात्राओं ने कहा कि इस कालेज में ज्योग्राफी विषय का एक ही स्थायी प्रवक्ता है जिसका भी तबादला हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी पढ़ाई में बाधाएं उत्पन्न हो जाएंगी। इस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री हायर एजुकेशन के डायरैक्टर श्री निवास से फोन पर बात कर इसका तबादला रद्द करने के आदेश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static