पिस्तौल के बल पर 2 शराब ठेकों पर लूट

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 02:17 PM (IST)

रेवाड़ी (वधवा): 2 गांवों के शराब ठेकों से 3 बदमाशों ने कैश लूट लिया और भागते समय एक युवक को गोली मार दी। लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जख्मी हुए युवक को ट्रामा सैंटर में भर्ती करवाया गया। जानकारी अनुसार शनिवार रात 3 बदमाश बाइक पर सवार होकर गांव गुडिय़ानी स्थित शराब ठेके पर गए। उन्होंने सेल्समैन पर पिस्तौल तान कर 20 हजार रुपए लूट लिए। तत्पश्चात बदमाश गांव सुर्खपुर के ठेके पर पहुंचे और वहां से भी कैश लूट लिया। वे कैश लेकर फरार होने लगे तो गांव रतनथल में उनकी बाइक स्लिप होकर गिर गई।

किसी ने वहां के लोगों को पहले ही लूट की सूचना दे दी थी जिस पर वहा लोग एकत्रित हो गए। जैसे ही वे गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया। तभी एक बदमाश ने गोली चला दी जो रतनथल निवासी जोनी के हाथ में लगी। इसी बीच लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि 2 फरार हो गए। सरपंच जयभगवान व ग्रामीणों ने घायल को ट्रामा सैंटर पहुंचाया और बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। कोसली डी.एस.पी. अनिल कुमार का कहना है कि पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है। वह बावल खंड के गांव भड़ंगी का रहने वाला मुकेश है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य बदमाशोंं को भी पकड़ लिया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static