स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना को तहसीलदार ने पुष्पचक्र भेंटकर दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 12:40 PM (IST)

बावल (रोहिल्ला): क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर निवासी व स्वतंत्रता सेनानी कन्हैया लाल की 99 वर्षीय वीरांगना रूपाली देवी का निधन हो गया। शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बावल के तहसीलदार जेवेन्द्र यादव ने पुष्प चक्र भेंट कर विदाई दी और पुलिसकर्मियों ने हवा में गोली दाग सलामी दी। वीरांगना को मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र कै . मामन चंद ने की।

गुर्जर महासभा के जिला प्रधान श्योलाल ने बताया कि कन्हैया लाल सुभाष चंद्र बोस के सैनिक होने के साथ-साथ प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध के जांबाज सिपाही रहे। वे सिंगापुर व मलेशिया जैसे इलाके में परिवार की परवाह किए बिना देश को आजाद करवाने में बोस के साथ रहे। श्रद्धासुमन अॢपत करने वालों में बावल थाना प्रभारी मनोज कुमार, बी.डी.पी.ओ. बिरेंद्र सिंह, एस.ई.पी.ओ. धर्मपाल, सरपंच बलबीर सिंह, सूबेदार सुमेर सिंह, सूबेदार लख्मी सिंह, हुकम सिंह, पूर्व सरपंच जगबीर, डीगराम रावत, गौवर्धन, विनोद कुमार, नेमी चंद, श्रीचंद, मा. राजेंद्र सिंह शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static