चिंतन शिविर के समापन पर राज्यपाल की सीख, समर्पण भाव से काम करें

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 03:50 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व नौकरशाह को सेवा के साथ-साथ संवेदनशीलता, सम्पर्क, सहयोग एवं समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। तभी हम नए विजन के साथ आगे बढ़ सकते हैं। राज्यपाल आज यहां हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित 3 दिवसीय चिंतन शिविर के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों व वरिष्ठ नौकरशाह ने बैठकर सामूहिक रूप से दिशा देने वाले निर्णय लिए हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप नीतियां क्रियान्वित करने में हरियाणा के भाग्य विधाता हों। आप जैसा सोचोगे वैसा ही हरियाणा बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static