झोलाछाप डाक्टर अपनी प्राइवेट गाड़ी में भ्रूण जांच करता काबू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 03:10 PM (IST)

महेंद्रगढ़(मोहन/ परमजीत):स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को महेंद्रगढ़ के साथ लगते गांव माजरा में बने नए रैस्ट हाऊस के साथ लगते रास्ते में एक प्राइवेट गाड़ी में भ्रूण की लिंग जांच करते एक झोलाछाप डाक्टर को धर दबोचा है।डिप्टी सी.एम.ओ. अशोक कुमार व पी.एन.डी.टी. टीम के इंचार्ज डा. अरुण कालरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव माजरा खुर्द का सुनील कुमार पुत्र बलबीर कुमार जो लिंग जांच का कार्य कर रहा है।

आज टीम द्वारा एक डिकॉय पेशैंट तैयार कर लिंग जांच करवाने के लिए डा. को देने के लिए उसे 24,000 रुपए की राशि देकर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि उक्त झोलाछाप डाक्टर ने इसे अपनी प्राइवेट गाड़ी की अगली सीट पर लिटाकर जांच में लड़की बताया और उसे जांच करने के पश्चात फिर उसे वापस उसकी जगह पर छोड़ दिया। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे काबू कर लिया। उससे राशि बरामद कर पुलिस ने पी.एन.डी.टी. के तहत मामला दर्ज कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static