मोटरसाइकिल चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरीशुदा बाइक बरामद

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 04:36 PM (IST)

रोहतक : पुलिस ने गांव भगवतीपुर में हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है। प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि सुनील कुमार निवासी धनाना ने मोटरसाइकिल चोरी बारे शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 26 अगस्त को सुनील कुमार गांव भगवतीपुर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था, अज्ञात युवक सुनील कुमार की मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हो गया। मामले की जांच कर रही महिला मुख्य सिपाही रेनू ने बताया कि आरोपी प्रदीप पुत्र जगबीर व सोमबीर पुत्र नरेश निवासीगण गांव टिटोली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static