विरोध के बाद भी तीसरे दिन बिजली निगम ने घरों से बाहर लगाए मीटर

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 01:46 PM (IST)

सांंपला (भारद्वाज) : सांपला बिजली निगम के अंतर्गत आने वाले गांव चुलियाणा में पिछले 3 दिन से चल रहे घरों से बाहर मीटर लगाने के विवाद के बाद भी गुरुवार को सांपला बिजली निगम के कर्मचारियों ने घरों से बाहर मीटर लगाने का कार्य सुचारू रूप से चालू रखा और जिसके तहत गुरुवार को सैंकड़ों मीटर घरों से बाहर निकालकर बिजली के पोल पर लगाए गए। 

आपको बता दें कि पिछले 3 दिन से सांपला बिजली निगम के कर्मचारियों को गांव की सैंकड़ों महिलाओं ने एकत्रित होकर घरों से बाहर बिजली के मीटर लगाने का विरोध किया था और निगम के कर्मचारियों को गांव से खदेड़ दिया था। जिस कारण पिछले 3 दिन से बिजली निगम द्वारा गांव में कोई भी मीटर घरों से बाहर नहीं लगाया था जिसके चलते बुधवार को तो बिजली निगम द्वारा पुलिस का सहयोग भी लेना पड़ा था।

हालांकि गुरुवार को बिजली निगम द्वारा अकेले ही घरों से बाहर मीटर लगाए गए, वहीं बिजली निगम के एस.डी.ओ. मनीष कुमार का कहना था कि बिजली के मीटर घरों से बाहर लगाने से ग्रामीणों को ही फायदा पहुंचेगा। इतना ही नहीं बिजली का बिल भी कम आएगा और पहले से अत्याधिक मात्रा में गांव में बिजली छोड़ी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static