राजेश बवाना गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 12:14 PM (IST)
रोहतक (किन्हा): सी.आई.ए.-2 की टीम ने सांपला खरहर रोड पर मुठभेड़ के बाद राजेश बवाना गैंग के 4 बदमाशों को भारी मात्रा में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दिल्ली पुलिस के वांछित बदमाश अजीत उर्फ मोटा व संदीप भी शामिल हैं। जिन पर दिल्ली पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। डी.एस.पी. नरेन्द्र कादियान ने बताया कि प्रभारी अपराध शाखा-2 उप.नि. आजाद सिंह को सूचना मिली कि राजेश बवाना गैंग के ईनामी बदमाश सांपला व रोहतक एरिया में आपराधिक वारदात करने के इरादे से घूम रहे हैं जो गांव खरहर की तरफ से सांपला में प्रवेश करेंगे। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उप.नि. संजय के नेतृत्व में सी.आई.ए.-2 की टीम का गठन किया गया तथा छापेमारी के लिए रवाना किया गया।
सी.आई.ए.-2 की टीम ने सांपला से खरहर रोड पर नाकाबन्दी कर जांच करनी शुरू कर दी। थोड़ी देर में गांव खरहर की तरफ से एक सिल्वर रंग की रिट्ज कार आई जिसे रुकने का इशारा किया गया। चालक व पिछली सीट पर बैठे युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया।
टीम ने जवाबी कार्रवाई में बारी-2 से 3 हवाई फायर किए। इतने में कार रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई तथा सड़क के किनारे उगे झुंडों में जाकर रुक गई। पुलिस टीम ने कारसवार 4 युवकों को हथियारों सहित काबू किया। पूछताछ पर युवकों की पहचान हरविन्द्र उर्फ मंजीत पुत्र वेद सिंह निवासी मदनपुर डबास दिल्ली, अजीत उर्फ मोटा पुत्र बलवान निवासी माढोठी, रोहित उर्फ जैकी पुत्र खजान सिंह निवासी कुतुबगढ़ दिल्ली व संदीप पुत्र उमराव निवासी गोला जिला झज्जर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर युवकों के पास से 3 देसी पिस्तौल, 1 डोगा पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस व 1 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। मौके से रिट्ज कार को 4 खाली खोलों को कब्जा पुलिस में लिया गया है।