ए.टी.एम. बदलकर 39 हजार निकाले

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 10:54 AM (IST)

डबवाली(संदीप): सक्षम युवा टीम में काम करने वाली डबवाली की युवती का ए.टी.एम. बदलकर किसी ने 39 हजार रुपए उड़ा लिए। युवती के फोन पर जब ए.टी.एम. से ट्रांजैक्शन करने का मैसेज आया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद युवती परिजनों के साथ पूरे मामले की शिकायत लेकर किलियांवाली पुलिस चौकी में दी गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए गली लूणा फैक्टरी वाली वार्ड 2 में रहने वाली पल्लवी अरोड़ा पुत्री अमरजीत सेठी ने बताया कि वह आज किलियांवाली में लगे स्टेट बैंक आफ पटियाला के ए.टी.एम. पर गई। इस ए.टी.एम. के भीतर पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे। यहां उसने ए.टी.एम. का इस्तेमाल किया। इस दौरान उसका ए.टी.एम. यहां बदला गया। थोड़ी देर बाद ही उसे पता चला कि उसका ए.टी.एम. बदला जा चुका है। डबवाली के चौटाला रोड पर स्थित मेन स्टेट बैंक की ब्रांच से किसी ने उसके खाते से ए.टी.एम. के जरिए 39 हजार रुपए उड़ा लिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static