होमगार्ड को रिश्वत लेते ACB की टीम ने किया गिरफ्तार, पुनः ड्यूटी पर लगवाने के बदले में मांगे थे पैसे

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 11:23 AM (IST)

सिरसाः हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सिरसा जिला में तैनात होमगार्ड रवि प्रकाश को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को उन्हें सिरसा जिला में पुनः ड्यूटी पर लगवाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। एसीबी की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को रिश्वत मांगने बारे शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि होमगार्ड रवि प्रकाश उन्हें होमगार्ड की पुनः ड्यूटी पर लगवाने के बदले में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। 

इस मामले में एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए पुष्टि की और आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। एसीबी की टीम ने इस मामले में आरोपी होमगार्ड को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए होमगार्ड के खिलाफ हिसार के एंटी करप्शन ब्यूरो में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static