बंधुआ मजदूरी से मुक्त करवाए मजदूरों का प्रशासन ने करवाया मैडीकल

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 12:51 PM (IST)

ऐलनाबाद (विक्टर): गांव पोहड़का के ईंट-भट्टा से मुक्त करवाए गए मजदूरों को वापस उनके गांव सुरक्षित भेजने के लिए प्रशासन ने नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह को नियुक्त किया है। मजदूरों की वापसी का सारा इंतजाम उनकी देखरेख में किया जा रहा है। आज प्रशासन ने मजदूरों को वापस उनके गांव भेजने के लिए रोडवेज की बस का इंतजाम किया है। वहीं मजदूरों के सामान के लिए 2 ट्रक उपलब्ध करवाए गए हैं। इन ट्रकों में मजदूरों का सामान भरा जा रहा है।  वहीं मजदूरों का मैडीकल भी प्रशासन द्वारा करवाया गया है। आज नागरिक अस्पताल के डा. डी.पी. सिंह ने अपनी टीम के साथ अनाज मंडी पहुंच कर इन मजदूरों का मैडीकल किया। प्रशासन ने इन मजदूर परिवारों के खाने-पीने का भी इंतजाम किया है। वहीं इन्हें भ_े से मुक्त करवाने के बाद अनाज मंडी के शैड के नीचे इन्हें ठहराया गया है। इन सारी कार्रवाई पर दिल्ली से आई ह्यूमन राइट की एक्टिविस्ट रिंकू परिहार नजर बनाए हुए हैं और प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में है।

शिकायत मिलने पर हरकत में आया था उपमंडल प्रशासन
बीते दिवस शिकायत मिलने पर उपमंडल अधिकारी अमित गुलिया ने तहसीलदार, खाद्य एवं आपूॢत विभाग के निरीक्षक व लेबर निरीक्षक की एक संयुक्त कमेटी का गठन कर पुलिस के साथ गांव पोहड़का मौका पर भेजा था वहां इस टीम ने मजदूरों के बयान लिए तथा घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया तथा बंधुआ मजदूरी की बात को सही मानते हुए इन्हें वहां से निकाल कर अपनी निगरानी में ऐलनाबाद की अनाज मंडी के शैड के नीचे ठहराया तथा इनके खाने पीने का इंतजाम किया। इस टीम की रिपोर्ट पर उपमंडल अधिकारी ने जिला उपायुक्त को बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाने की रिपोर्ट दी। वहीं लेबर निरीक्षक व पुलिस को इनकी सुरक्षा व सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए तथा मजदूरों के लिए खाने, पीने, रहने का इंतजाम करने के लिए नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह को नियुक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static