घरों के निकट रखी पराली में लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 06:53 PM (IST)

ऐलनाबाद (विक्टर): खंड के गांव मिठ्ठी सुरेरां में कल शाम खुले मैदान में पशुओं के चारे के लिए रखी पराली में अचानक भयंकर आग लग गई जिससे पूरे गांव में लोगों में भय का माहौल बन गया क्योंकि यह पराली घरों के बेहद करीब रखी हुई थी तथा धीरे धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और आग इन घरों की तरफ बढऩे लगी। देखते ही देखते पूरा गांव घटनास्थल पर एकत्रित हो गया। 

इस आग से घबराए साथ लगते मकानों से लोग बाहर मैदान में आ गए। गांव वालों ने इस आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। ऐलनाबाद से व रानियां से करीब 6 दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तथा आग बुझाना शुरू कर दिया मगर काफी मशक्कत के बाद भी आग तेजी से बढ़ती गई। गांव की तरफ आग बढ़ते देख दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घरों व आग के बीच कल्टीवेटर चलाकर व पानी डाल कर आग को घरों की तरफ बढऩे से रोका। पूरी रात मशक्कत के बाद आग पर सुबह करीब 4 बजे पूरी तरह से काबू पाया गया। इस आग की तपिश के कारण साथ लगते मकानों में भी दरार आ गई है। इस आग में मवेशियों के लिए रखा गया करीब 20-30 ट्राली धान की पराली का चारा जल कर राख हो गया। यह चारा राजस्थान के घुसाईआना से आए पशु पालक धन्नाराम पुत्र प्रेमाराम का था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static