हनीप्रीत पर लगाए गए तमाम आरोप झूठे: चचेरा भाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 11:16 AM (IST)

सिरसा: हनीप्रीत के चचेरे भाई विजय तनेजा का कहना है कि हनप्रीत पर लगाए तमाम आरोप झूठे हैं। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह व हनीप्रीत का बाप-बेटी का रिश्ता था और इस रिश्ते को तार-तार करने की जांच होनी चाहिए। हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बारे में विजय ने कहा कि वे न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास रखते हैं। कोर्ट की हर तरह की प्रक्रिया की अनुपालना करने का तर्क देते हुए विजय ने कहा कि जिस तरह से इस पूरे मामले को पेश किया गया, उससे उनका पूरा परिवार आहत है। उन्होंने पंजाब केसरी से बातचीत में कहा कि आखिरी बार करीब 10 वर्ष पहले 2007 में डेरा में हुए एक सत्संग के दौरान उनकी मुलाकात हनीप्रीत से हुई थी। इससे पहले बचपन में वे अक्सर मिलते थे। हनीप्रीत का परिवार वर्ष 2000 से पहले फतेहाबाद में रहता था, जबकि विजय का परिवार सिरसा में रहता है।

विजय के अनुसार गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर हनीप्रीत उनके घर आया करती थी। वह यहां लम्बा वक्त रहती थी। बाद में वह डेरा में रहने लगी। इसके बाद 2007 तक विजय व उनका परिवार डेरे में होने वाले सत्संग व अन्य कार्यक्रमों में मिलता था। अब पिछले करीब एक दशक से विजय तनेजा के परिवार की उनसे दूरी बनी थी, पर फिर भी उनका परिवार हनीप्रीत को बेकसूर मानता है और कहता है कि इस तरह से पाक रिश्ते को कलंकित करना गलत है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static