बिजली निगम की खामियों पर करण दलाल का हमला
punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल/पांडेय): विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायक करण दलाल ने बिजली निगमों और परिवहन विभाग में हुई खामियों का मुद्दा उठाया। दलाल ने कहा कि बिजली निगम में करोड़ों रुपए का घपला हुआ है, जिसकी चार्जशीट राज्यपाल को सौंप चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस घपले के पीछे वहां तैनात एक आई.पी.एस. अफसर का हाथ है और सरकार ने किस कारण से आई.ए.एस. की पोस्ट पर आई.पी.एस. अफसर की तैनाती की है। दलाल यही नहीं रुके उन्होंने परिवहन विभाग में भी निजी बसों के परमिट मामले में सरकार को लपेटते हुए कहा कि ऐसा करके सरकार अपने चहेतों को फायदा देना चाहती है।
दलाल के इस आरोपों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलटवार किया। विधायक करण दलाल ने ऑनलाइन सेवाओं की खामियों के साथ ही आम्र्स लाइसैंस में लूट-खसोट का आरोप लगाया। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के शिक्षा सुधारों की तारीफ की। दलाल के आरोपों पर परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सरकार ने पारदर्शी तरीके से निजी आप्रेटरों को रूट देने का फैसला लिया है।
दलाल के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि उक्त आई.पी.एस. अफसर के कारण ही लाइन लॉस में कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं क्यों दलाल उस आई.पी.एस. के पीछे पड़े हैं जबकि उक्त अफसर की वजह से बिजली निगम में व्यापक सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाल की ओर से दी गई बिजली निगम की चार्जशीट मिल गई है और इसमें 75 प्रतिशत मामले पूर्व की सरकार के समय के हैं। इस पूरे मामले की सरकार जांच करवाएगी।