महिला को ऑनलाइन कार खरीदना पड़ा महंगा, 90 हजार रुपए की लगाई चपत

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 01:51 PM (IST)

सिरसा (का.प्र.): शहर के सी ब्लॉक निवासी एक महिला को ऑनलाइन कार खरीदना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब कार बेचने वाले व्यक्ति ने उसे 90 हजार रुपए की ठगी कर ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में  सी ब्लॉक निवासी महिला दीक्षिता रानी ने बताया कि उसे कार खरीदनी थी जिसके लिए वह कई दिनों से कार की तलाश में थी। 11 मई को उसे ओलैक्स साइट पर एक कार पसंद आ गई।

उसने दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर कार की कीमत के बारे में पूछताछ की। 90 हजार रुपए में कार का सौदा हो गया। उसने कार के मालिक के मुताबिक 4 से 5 बार में उसके खाते में कुल 90 हजार 98 रुपए डलवा दिए। गत दिवस की सुबह जब उन्होंने कार के लिए फोन किया तो व्यक्ति का नंबर बंद था। उसे अपने साथ हुई ठगी का आभास होने पर तुरंत पुलिस को इस सम्बंधी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static