खांडा में गहराई जल समस्या, मजबूरी में घरों से बाहर निकली महिलाएं

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 04:21 PM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले को लॉकडाऊन कर दिया है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। धारा 144 भी लागू की है परंतु इनके बीच खरखौदा के गांव खांडा में ग्रामीणों के सामने पेयजल समस्या खड़ी हो गई है। पानी न आने की वजह से महिलाओं को मजबूरी में घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। कैंटर से पानी की सप्लाई की जा रही है। पेयजल समस्या पर वीरवार को ग्रामीणों ने रोष भी प्रकट किया। 

इस दौरान वेदपाल, बलवान, देवेंद्र सिंह, मान सिंह, राजेश्वरी, सोमबीर व आजाद सिंह, गीता सहित अनेक ग्रामीणों तथा प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द गांव में पेयजल समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोग घरों के अंदर रहकर कोरोना वायरस से बच सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static