ये DSP खेलते हैं कबड्डी, बोले- ड्यूटी में होता हूं तो बदल जाता है किरदार
punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2016 - 09:40 AM (IST)
जयपुर/सोनीपत: शनिवार को प्रो कबड्डी का चरण जयपुर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए पिंक पैंथर्स टीम जयपुर पहुंच चुकी है और ये टीम परफॉर्मेंस के हिसाब से 5वें नंबर पर है। हरियाणा के डीएसपी सोनू नरवाल इसी टीम से खेल रहे हैं। सोनीपत के कथूरा गांव के रहने वाले डीएसपी सोनू ने बताया कि बचपन से उनका रूझान कबड्डी की तरफ था बस इसी खेल में आगे सफर शुरू कर दिया।
वहीं डीएसपी सोनू ने बताया कि उन्हें विबाग की तरफ से खेलने की पूरी छूट है लेकिन जब वे ड्यूटी पर होते हैं और वर्दी में हो तो पूरी से रोल बदल जाता है तब वे अपने काम को पूरी समर्पित होते हैं।