आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की 2363 पेटियां

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 02:23 PM (IST)

खरखौदा (शर्मा): आबकारी विभाग ने खरखौदा में 2 स्थानों से पर छापा मारकर 4 वाहनों से 2363 अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं। जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।  सोनीपत आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यदि रोहतक मार्ग स्थित भगत सिंह ढाबा व अनाज मंडी खरखौदा में खड़े वाहनों की जांच की जाए तो उनमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा सकती है।

सूचना के आधार पर पुलिस की मदद से आबकारी विभाग ने दोनों स्थानों पर छापा मारकर 4 वाहनों से 2363 पेटी शराब बरामद है जिसमें नई अनाज मंडी में खड़े 2 वाहनों से 1293 पेटी अवैध शराब बरामद की है जबकि रोहतक मार्ग स्थित ढाबे पर खड़े 2 वाहनों से 1070 पेटी शराब बरामद की गई है। पकड़ी गई शराब की पेटी में अंग्रेजी व देसी दोनों मार्का शामिल हैं। इनमें कुछ ऐसी पेटियां भी शामिल हैं जिनकी बोतलों पर कोई लेबल नहीं लगा है। पकड़ी गई शराब की तमाम पेटियां पुलिस के हवाले कर दी गई हंै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static