शादी की आतिशबाजी ने फूंकी सिक्योरिटी गार्ड की बाइक

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 11:31 AM (IST)

गोहाना (अरोड़ा): शुक्रवार की देर रात को शहर में बरोदा रोड पर एक बारात की आतिशबाजी से ए.टी.एम. सिक्योरिटी गार्ड की बाइक धू-धू कर जल गई। गनीमत यह रही कि बाइक की पैट्रोल टैंकी नहीं फटी अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को शिकायत की है। पीड़ित बाइक मालिक राजेश शहर के वार्ड -4 के राम नगर का निवासी है। वह बरोदा रोड स्थित इलाहाबाद बैंक की गोहाना शाखा की ए.टी.एम.की रक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात है। इसी बैंक शाखा के नजदीक में एक मैरिज पैलेस है।

जानकारी के अनुसार मैरिज पैलेस में शुक्रवार की रात को शादी थी। बाराती सड़क पर आतिशबाजी करते हुए मैरिज पैलेस की तरफ बढ़ रहे थे। उसी दौरान आतिशबाजी का एक जलता हुआ पटाखा ए.टी.एम. के बाहर खड़ी राजेश की बाइक में जा कर लगा और बाइक ने तुरंत आग पकड़ ली। बाइक में आग लगने से हड़कम्प मच गया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने समय रहते पानी डाल कर बाइक पर लगी आग को नियंत्रित कर लिया। आग के पैट्रोल की टंैकी तक पहुंचने से पहले उसे बुझा लिया गया। यदि पैट्रोल की टंैकी फट जाती, बड़ा हादसा टलना कठिन था। पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static