6 लाख रु. से लगनी थी जाली, 66 लाख भेज दिया बिल, चार अधिकारी सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 01:06 AM (IST)

सोनीपत: मार्केटिंग बोर्ड में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी के पीछे नई सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अब तक करीब 11 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इसमें छह लाख रुपए से जालियां लगाई जानी थीं, जिसे लगाकर विभाग के अधिकारियों ने 66 लाख का बिल बना दिया।

जेई ने बिल की इंट्री और एसडीओ ने पास कर एक्सईएन के पास भेज दिया। एसई ने भी इसे चीफ इंजीनियर को अप्रूवल के लिए भेज दिया। मुख्यालय में अधिकारियों ने एबमी को चैक करना शुरू किया तो उनकी नजर ठहर गई और मामले का खुलासा हुआ। खुलासा हुआ कि एकदम से छह लाख का बिल 66 लाख रुपए चढ़ा दिया गया था।

मामले में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो एक साथ चार अधिकारियों को संस्पेंड कर दो को चार्जशीट कर दिया गया है। कामी रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी तंग हालत में है। इसके समाधान को लेकर रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी के पीछे 22 एकड़ जमीन में नई सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static