रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने किया दिलचस्प खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में देश को पहला पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि वह इस वर्ष विवाह कर सकती हैं।

 

साक्षी रियो में भारत का पदक सूखा समाप्त करते हुए कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर करोड़ों देशवासियों की चहेती बन गई हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में खुलासा करते हुए कहा, कि मैं इस वर्ष विवाह कर सकती हूं लेकिन मैं अभी अपने होने वाले पति का नाम नहीं बता सकती हूं।

 

हालांकि वह एक पहलवान ही है। साक्षी ने कहा, कि मैं विवाह के बाद भी अपने करियर को जारी रखूंगी। मेरे होने वाले पति बेहद सहयोगी हैं और वह मेरे सपने को अपने सपने जैसा मानते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि विवाह से मेरे करियर में कोई विपरीत असर नहीं देखने को मिलेगा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static