16 राज्यों से पीएच.डी. के लिए 1145 आवेदन

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 11:50 AM (IST)

सोनीपत: दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में पीएच.डी. के लिए 16 राज्यों से 1145 आवेदन आवेदन आए हैं। खास बात यह है कि डाक्टरेट की उपाधि पाने का क्रेज लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में है। पीएच.डी. के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। सबसे ज्यादा आवेदन कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आए हैं। मुरथल विवि ने पीएच.डी. के सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की थी। इसका लाभ यह हुआ कि विश्वविद्यालय में शोध करने के इच्छुक ने देशभर से पीएच.डी. के लिए आवेदन किए।

 पीएच.डी. के आवेदनों में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने ज्यादा आवेदन किए। पीएच.डी. के लिए जहां 411 लड़कों ने आवेदन किया, वहीं पर 734 लड़कियों ने भी पीएच.डी. के लिए आवेदन किया। विवि में प्राप्त आवेदनों में सबसे ज्यादा 177 आवेदन कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आए। जबकि दूसरे नम्बर पर फिजिक्स रहा, जिसमें 129 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त मैथ 128, प्रबंधन 125 इलैक्ट्रानिक्स 114 कैमिस्ट्री में 111 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 70, बायोटैक्नोलॉजी 65 व सिविल इंजीनियरिंग में 60 विद्याॢथयों ने पीएच.डी. के लिए आवेदन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static