प्रदेश में फसल बीमा योजना की आवश्यकता नहीं...विधायक जगबीर मलिक

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2016 - 02:40 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गोहाना कांग्रेस पार्टी के विधायक जगबीर मलिक ने अपने निवास स्थान पर फसल बीमा योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। विधायक की मांग है कि फसल बीमा योजना को बंद किया जाए। फसल बीमा योजना से किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा लेकिन जबरन उनके खातों से पैसों की कटौती की जा रही है। 
 
प्रदेश में फसल बीमा योजना की कोई की आवश्यकता नहीं है। फसल बीमा योजना लागू करने के बाद से अब तक प्रदेश में बीमा कंपनियों के कार्यलय नहीं खोले गए है। जिससे अपने पूर्णत्या समस्या बता सके। किसानों के बैंक खातों से बिना सूचना के फसल बिमा के पैसे काट लिए जाते है जो कि सरासर गलत है। जिन्होंने गन्ना या ज्वार बोई हुई है उसके पैसे भी खाते से काटे जा रहे है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static