दुकानों से लिए यूरिया व डी.ए.पी. के सैम्पल

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 02:33 PM (IST)

गोहाना(अरोड़ा): कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एस.डी.ओ. डा.राजेन्द्र प्रसाद मेहरा ने शुक्रवार को खाद की दुकानों पर जाकर यूरिया और डी.ए.पी. के सैम्पल लेकर मौके पर ही सील किए। विभाग द्वारा इन सैम्पल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। एस.डी.ओ. के अनुसार जिस खाद विक्रेता के सैम्पल फेल मिलेंगे उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कुछ किसान फिलहाल गेहूं की पहली सिंचाई कर रहे हैं और कई स्थानों पर गेहूं की बिजाई की जा रही है

 गेहूं की सिंचाई के बाद फसल में यूरिया डालने की जरूरत पड़ती है और बिजाई के समय डी.ए.पी. की जरूरत होती है। ऐसे में दुकानदार किसानों को निम्न गुणवत्ता का यूरिया और डी.ए.पी. न बेचें इसके लिए एस.डी.ओ. डा.राजेंद्र प्रसाद मेहरा ने दोनों तरह के खाद के सैम्पल लिए। एस.डी.ओ. ने कहा कि यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। शहर में नई अनाजमंडी और पुरानी अनाजमंडी में सोसायटी पर हर समय पर्याप्त खाद उपलब्ध रहेगा। किसान केवल इस बात का ध्यान रखें कि उनको जिस समय जितने यूरिया की जरूरत हो केवल उतना ही खरीदें। इस मौके पर विभाग के कार्यालय अटैंडैंट जयभवान मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static