गोहाना में मिठाई दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 04:24 PM (IST)
सोनीपत (सुनील जिंदल): सोनीपत जिले के गोहाना के एक मिठाई दुकान में आग लग गई। घटना शहर के फव्वारा चौक पर हुई, जहां स्थित मातु राम हलवाई की दुकान की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई। अचानक हुई इस घटना से आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अगलगी की घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि जिस दुकान पर अगलगी की ये घटना हुई, उसकी चौथी मंजिल पर एक बड़ा जनरेटर रखा हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात वजहों से जनरेटर में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और काफी ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। पास की दुकान में काम करने वाले कारीगर ने कमरे से धुआं उठते देखा। जब उसने बाहर निकलकर देखा तो पता चला कि कमरे में आग लगी हुई है। आस-पास के दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। आखिरकार फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद आग बुझाया जा सका। तब तक कमरे में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने के सही वजहों का पता नहीं चल सका है। कमरे की छत पर पानी की बड़ी टंकी रखी हुई थी। आग लगने से वो फट गई, जिससे आग कुछ कम हुई। कहा जा रहा है कि जिस समय दुकान में आग लगी, उस समय निचली मंजिल पर कुछ कारीगर काम कर रहे थे और गैस के सिलिंडर भी रखे हुए थे। अगर आग को जल्दी बुझाया नहीं जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।