गुड़गांव में आग का तांडव, टायर फैक्ट्री सहित इंडस्ट्रियल स्क्रैप में लगी आग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 03:41 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में आज आग का तांडव देखने को मिला। मानेसर में सुबह इंडस्ट्रियल वेस्ट में आग लग गई। अभी आग बुझाने के लिए यहां दमकल की आधा दर्जन से भी अधिक गाड़ियों को भेजा गया तो दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में टायर फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही यहां भी दमकल की करीब 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टायर फैक्ट्री में आग बुझाने में दमकल विभाग के लिए सड़क रिपेयरिंग का कार्य बाधा बना। सड़क मरम्मत कार्य चलने के कारण दमकल की गाड़ियों को करीब चार किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर मौके पर पहुंचना पड़ा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मानेसर के अंतर्गत गांव बडगुर्जर में सड़क किनारे पड़े इंडस्ट्रियल वेस्ट में आग लग गई। यहां कुछ इंडस्ट्री द्वारा वेस्ट फेंका हुआ है। यहां उठ रही आग की लपटें देखकर लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद मानेसर के साथ-साथ मारुति व अन्य आसपास के दमकल केंद्रों से आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में टायर फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। फैक्ट्री के कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 6 बजे ड्यूटी पर आए थे। यहां जब उन्होंने मशीनें चालू की तो कुछ ही देर बाद फैक्ट्री के पहली मंजिल पर ब्लास्ट होने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वह जब उपर गए और दरवाजा खोला तो अचानक आग की लपटें निकलने लगी। काफी अधिक धुआं भी यहां हो गया था। इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि दौलताबाद फ्लाईओवर से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले रास्ते को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया है। ऐसे में दमकल की गाड़ी को सेक्टर-9 की तरफ से होते हुए करीब चार किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर दौलताबाद की तरफ पहुंचना पड़ा। यहां दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गाड़ियों में पानी खाली होने के बाद पास की दूसरी फैक्ट्री से पानी की बौछार शुरू की गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों की मानें तो फैक्ट्री में आग पिछले हिस्से में फैलने लगी जिसके कारण फैक्ट्री के पिछले हिस्से में जाने के लिए जेसीबी की मदद से रास्ता बनवाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए प्रयास तेज किए गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।