जगाधरी स्टेशन का नाम बदलने से व्यापार मण्डल के सदस्यों में खुशी की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2015 - 10:51 AM (IST)

यमुनानगर (जॉर्नेलिस्ट ओबेराय): यमुनानगर के जगाधरी स्टेशन का नाम बदलने से लोगों में काफी खुशी की लहर है।

उद्योग व्यपार मंडल के हरियाणा के महासचिव विक्रम चौहान ने बताया कि उनके व्यापार मण्डल के सदस्य पिछले 15 सालों से जगाधरी स्टेशन के नाम बदलवाने को लेकर संघर्ष कर रहे थे और आज उनका सपना पूरा हुआ है और उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बात को लेकर कई रैलमंत्रियों से मुलाकात भी की।

व्यापार मण्डल के सदस्यों ने बताया कि स्टेशन का नाम जगाधरी होने से व्यापारियों को काफी कठिनाई होती थी। क्योंकि जिला यमुनानगर है और स्टेशन का नाम जगाधरी था यहां आने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी होती थी। बताया गया है कि स्टेशन का नाम यमुनानगर जगाधरी होने से किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static