कार की टक्कर लगने से ऑटो पलटा, चालक समेत 4 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 11:15 AM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो) : गांव हरनौली के नजदीक कार की टक्कर लगने से ऑटो पलट गया जिससे ऑटो चालक समेत 4 लोग घायल हो गए। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जडौदा निवासी जयपाल ने बताया कि वह ऑटो में सवार होकर किसी काम से जा रहा था।

जब ऑटो गांव हरनौली के नजदीक पहुंचा तो तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार वह, ऑटो चालक, सौरभ व अभिषेक घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static