बारिश से जिले में तबाही, हजारों एकड़ फसल खराब

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 04:00 PM (IST)

 यमुनानगर: पिछले 2 दिन की बारिश ने शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी किसानों को भारी नुक्सान पहुंचाने का काम किया है। किसान तो पहले ही हुए नुक्सान से उभरे नहीं थे और न ही उन्हें अभी तक मुआवजा मिला था कि 2 दिन की आई बारिश ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया। हजारों एकड़ फसल जिले के किसानों की जल-थल हो गई है।

धान की फसल तो पानी में इतनी अधिक डूब गई है कि दिखाई ही नहीं दे रही है। यहां तक कि गन्ने की फसल भी पानी में डूब चुकी है और करीब 5 से 7 फुट तक किसानों के खेतों में पानी खड़ा है। किसान संगठनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए।

विभिन्न किसान संगठनों ने सरकार को चेतावनी तक दी है कि यदि सरकार ने 15 दिन के अंदर जिले के किसानों की विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा न दिया तो वे कड़ा निर्णय लेंगे जोकि सरकार पर भारी पड़ेगा और जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static