किसान हर कुर्बानी देने के लिए तैयार : भाकियू
punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2016 - 01:03 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित अॉबरोय): भारतीय किसान यूनियन ने 26 फरवरी से कैथल में शुरू किए जाने वाले अपने आर-पार के आंदोलन को अंतिम तैयारी देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन द्वारा जगाधरी की अनाज मंडी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग को यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने संबोधित किया। चढूनी ने साफ कहा कि इस बार का आंदोलन किसान अपना हक लिए बिना समाप्त नहीं करेंगे। इसके लिए वह इस बार हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने तथा किसानों के कर्ज माफ करवाने के लिए वह लोग 26 फरवरी से कैथल में किए जाने वाले आदोलन को लेकर जिला स्तर पर मीटिंग कर किसानों को आंदोलन की रूपरेखा से अवगत करा रहे है। उन्होंने कहा कि आज देश पर कॉरपोरेटर सेक्टर का कब्जा है। इतना ही नहीं, देश की सत्ता व पैसे पर भी उन्हीं का कब्जा है। इसलिए सरकार आज पूंजीपतियों और कॉरपोरेटर के लिए कानूनी बना रही है,जिस कारण किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है। इससे परेशान होकर इस बार प्रदेश के किसान ने आर-पार की लड़ाई की घोषणा की है।
चढूनी के अनुसार इस बार सरकार में किसानों का गुस्सा झेलने की ताकत नहीं है। आंदोलन के बारे में बताते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वहरेल भी रोक सकते हैं और जेल जाने के अलावा गोली भी खा सकते हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस बार वह लोग मर जाएंगे, लेकिन किसी भी सूरत में अपना हक लिए बिना वापस नहीं लौटेंगे।