गंदा पानी जमा होने से बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 02:49 PM (IST)

यमुनानगर (रंजना) : बाड़ी माजरा शिव चौक से फैक्टरियों की ओर जाने वाली सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है जिससे राहगीरों व वहां के निवासियों को गंदे पानी से ही गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों अमित, नवीन, देवेंद्र, जसमेर काम्बोज, मोहित आदि का कहना है कि वह कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

काफी दिनों से गंदा पानी जमा होने से मच्छर पनपने लगे हैं, जिससे आसपास के इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं, लोगों को मजबूरी में इस गंदे पानी होकर ही आवाजाही करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि वह नगर निगम के अधिकारियों से इस बाबत शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। गंदा पानी सड़क पर जमा होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़कों पर गंदा पानी भरने के कारण लोगों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। प्रशासन की ओर से सड़क बनवाने का कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा। सड़क पर कई बाइक सवार फिसल कर गिर चुके हैं। कई लोग चोटिल हो गए हैं और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस सम्बंध में नगर निगम अधिकारी दीपक सुरा का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही उनके पास शिकायत आएगी तो वह समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static