रेलवे वर्कशॉप की वैगनशॉप में घुसा बरसाती पानी

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 04:43 PM (IST)

जगाधरी वर्कशाप,: उत्तर रेलवे जगाधरी वर्कशाप में बरसाती पानी वैगन शॉप में घुसने से कर्मचारियों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ रही है।  शॉप में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सारी वैगन शॉप में बरसाती पानी आने पर भी कर्मचारियों को काम करने को मजबूर हैं उन्होंने बताया कि वैल्डिंग करने पर कभी करंट लगने की संभावना बनी हुई है। शॉप कर्मचारियों ने बताया कि डेढ़-2 महीने पहले शॉप के ऊपर चादरें लगाई गई थी लेकिन वह सही ढंग से न लगाने से बरसाती पानी शॉप के शैड में भर गया है। शैड में जो ड्रेन पाइप लगे हैं उनका पानी अंदर कई शॉप में ही आ रहा है। यू.आर.एम.यू. के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह संधू, शाखा प्रधान रमेश कुमार, सचिव संजीव कुमार ने कहा कि वैगन शॉप में जो शैड लगाए हैं उन्हें दोबारा से सही ढंग से लगवाया जाए। 

जवाहर नगर में घरों में घुसा बरसाती पानी 
जवाहर नगर फर्कपुर वार्ड नं. 18 में बरसात के पानी की निकासी न होने से फर्कपुर निवासी अजय, बिल्लू, अंकुर, कालु, रमेश, अभिषेक, विक्की, काका, गुरदीप, दीपक, संदीप आदि ने बताया कि जो निकासी के लिए नालियां बनी हैं वह छोटे साइज की हैं, जिनमें बरसात का पानी सड़क में फैल जाता है और वह बारिश का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि बरसाती पानी की निकासी के लिए नालियों को बड़ा बनाया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static