स्कूल के गेट पर खड़ा बरसाती पानी, बच्चों व स्टाफ को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 01:22 PM (IST)

यमुनानगर: राजकीय उच्च विद्यालय फतेहगढ़ खंड छछरौली में गेट के सामने खड़े बरसाती पानी ने बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित किया हुआ है। पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण स्कूल के बच्चे व अध्यापक इस गंदे पानी के बीच से होकर स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों के कपड़े, किताबें व जूते-चप्पल सब गीले हो जाते हैं। अध्यापक व अध्यापिकाएं अपने जूते व सैंडिल उतार कर स्कूल में प्रवेश करते हैं। 

स्कूल की मुख्याध्यापिका ने बताया कि यह समस्या पिछले 3-4 सालों से है। हर साल बारिश के सीजन में इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। निकासी के अभाव में यहां खड़ा यह पानी बीमारियों को भी बुलावा देता है। भारी मात्रा में मक्खी मच्छर इस पानी में पनपते हैं और बच्चों को काटते हैं। ग्रामीणों व मुख्याध्यापिका ने मांग की है कि इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाई जाए। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static