7 ग्राम स्मैक के साथ युवक काबू, नांकेबदी के दौरान की गई कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 02:55 PM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो) : एंटी नारकोटिक सैल ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सैल आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है। रिमांड मिलेगा या नहीं ये रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पता चलेगा। सैल इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर धर्म सिंह, ए.एस.आई. बलराज, कमल व दिलीप सिंह को शामिल कर टीम का गठन किया गया। नाकाबंदी के दौरान एक युवक आता दिखाई दिया उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 7 ग्राम 25 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई।

युवक की पहचान नाहरपुर निवासी लविश उर्फ  मिंका के नाम से हुई। इन दिनों वह हरबंसपुरा में किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह किराए के मकान में नशे का काम करता था। ये उसका सातवां किराए का मकान है। इंचार्ज के मुताबिक लविश लम्बे समय से नशे की तस्करी कर रहा था। नशा वह यू.पी. से समय लेकर आता था। पहले वह खुद नशा करता था लेकिन अब स्मैक को बेचने भी लग गया। इसमें उसके दोस्त और परिवार के कुछ लोग शामिल है। सैल इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि मान रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static