ईद के त्यौहार पर GRP पुलिस अलर्ट, संदिग्ध यात्रियों से की जा रही पूछताछ

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 10:13 AM (IST)

यमुनानगर (हरिंदर):पूरे देश में जहां ईद के त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रेलवे पुलिस के आलाधिकारी के निर्देशों पर यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर भी स्पेशल चेकिंग की गई। जी.आर.पी. पुलिस के एस.एच.ओ. सहित पूरे स्टाफ ने रेलवे स्टेशन पर पड़े सामान से लेकर संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों से पूछताछ भी की और हर आने जाने वाली ट्रेन को भी चेक किया। ये चैकिंग जी.आर.पी. पुलिस द्वारा की गई। 
PunjabKesari
जी.आर.पी. के एस.एच.ओ. सुरेश कुमार ने बताया कि ईद के मध्यनजर उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैंं। इसलिए रूटीन की चैकिंग के साथ साथ विशेष चेकिंग की जा रही है और सामान से लेकर ट्रेनों तक को पूरी तरह से चेक किया जा रहा है।
PunjabKesari
बता दे कि यमुनानगर जगाधरी स्टेशन को कई बार उड़ाने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। इसलिए किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, क्योंकि भीड़भाड़ वाले इलाकों को आपराधिक लोग अपना निशाना बना सकते हैं। इसके लिए जी.आर.पी. पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static