60 वर्ष से अधिक महिला व 65 वर्ष से अधिक पुरुषों का बस में आधा किराया

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 07:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य परिवहन की बसों में गंतव्य स्थान तक 50 प्रतिशत बस किराया में छूट दी जाएगी। यह छूट महिलाओं के मामले में 60 वर्ष से अधिक की आयु होने पर व पुरुषों के मामले में 65 वर्ष से अधिक की आयु होने पर मिलेगी। यह छूट राज्य परिवहन की बसों में अन्य राज्यों के गंतव्य स्थानों पर भी मिलेगी। इसके अलावा हरियाणा देश में ऐसा पहला राज्य होगा जहां राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क एवं छूट प्राप्त यात्रियों को यात्रा करने से पहले आधार आधारित बायो-मिट्रिक के साथ अटैच ई-टिकटिंग लेनी होगी ताकि सही व्यक्ति ही राज्य परिवहन की बसों में यात्रा कर सके।

इस योजना को प्रदेश में राज्य परिवहन की बसों में अगले 4 माह तक शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित परिवहन विभाग की बैठक के पश्चात परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार बताया कि बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक नए ड्राइवर व कंडक्टरों की भर्ती नहीं की जाती, तब तक आऊटसोॄसग आधार पर राज्य परिवहन की बसों में ड्राइवर व कंडक्टर नियुक्त किए जाएं ताकि रिक्त रूटों को कवर किया जा सके व राज्य परिवहन को हानि से बचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने राज्य सिविल सचिवालय में कार्यरत मुख्यमंत्री स्टाफ व अन्य मंत्रियों के स्टाफ के लिए राज्य परिवहन की बस पास सेवा को समाप्त करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों को समावेश करने के भी निर्देश दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static