यमुनानगर में मनाया गया अनोखा दशहरा, किसानों ने किया सरकार रुपी रावण का दहन

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 11:36 AM (IST)

यमुनानगर(सुमित अोबरॉय): देश भर में धूमधाम से दशहरे का पर्व मनाया गया।वहीं हरियाणा के यमुनानगर मेें अनोखा दशहरा मनाया गया। यहां दशहरे पर किसानों ने सरकार के दादुपुर नलवी नहर को बंद करने के फैसले के प्रति विरोध जताते हुए रावण बनाया गया। जिसमें सीएम मनोहर लाल की फोटो को सेंटर में लगाया गया अौर दोनों तरफ मंत्रियों की फोटो लगाकर पूरे दस सिर बनाए गए। उसके बाद सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार के रावण को आग लगाकर उसका दहन किया गया। 
PunjabKesari
हरियाणा सरकार को रावण बनाकर जलाने वाले किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने ये जो नहर बंद करने का फैसला लिया ये बहुत गलत है। सरकार ने नहर को डिनोटिफाइ करके मुआवजा राशि 15 परसेंट ब्याज के साथ मांग रही है जो किसान कहां से दे पाएगा। इस राशि को देने के लिए किसानों को अपनी जमीन बेचनी पड़ेगी। सरकार ने अपना फैसला वापिस नहीं लिया तो किसान दिवाली को भी काली दिवाली के रुप में मनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static