100 करोड़ की चंदन तस्करी मामला: पुलिस ने 2 दिन बाद की FIR दर्ज (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2015 - 01:18 PM (IST)

रेवाड़ी (वधवा): लगभग 100 करोड़ रुपए की पकड़ी गई चंदन की लकड़ी तस्करी में पुलिस ने 2 दिन बाद पहली एफ.आई.आर. दर्ज की है। यह लकड़ी धारूहेड़ा के एक सुनसान इलाके में बनाए गए गोदाम में छिपाकर रखी गई थी। एफ.आई.आर. में दिल्ली की राजनीति में सक्रिय राव अजीत खेरा के अलावा कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं।

इन पर इंडियन फोरैस्ट एक्ट के अलावा विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस व वन विभाग की टीमें कार्रवाई में जुटी हुई है। अजीत खेरा की तलाश में बीती रात सी.आई.ए. ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर छापेमारी भी की। वह अंडर ग्राऊंड हो चुका है। फिलहाल गोदाम का मालिक अजीत फरार चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अजीत खेरा ही इस खेल का मास्टर माइंड है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर बीती रात दिल्ली के नजफगढ़ के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी भी की है। वह दिल्ली की राजनीति में सक्रिय बताया गया है। पुलिस का दावा है कि अजीत खेरा की गिरफ्तारी के बाद चंदन तस्करी के मामले की परतें खुलती चली जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static