अब जाट नहीं करेंगे मूला शब्द का प्रयोग

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 01:39 PM (IST)

रोहतक:नांदल खाप के प्रमुख ओमप्रकाश नांदल ने सर्वखाप पंचायत के अध्यक्ष पद से विचार रखते हुए कहा कि जाटों के मध्य सामाजिक समरसता के लिए हमें विघटित करने वाले शब्दों को समाप्त करना पड़ेगा, तभी सबका भला होगा। मूले शब्द की समाप्ति समय की आवश्यकता है। नांदल भवन बोहर में खाप पंचायत में करीब सभी खापों की पंचायतें शामिल हुई। बैठक के दौरान उपस्थित खाप प्रतिनिधियों ने मूला शब्द हटाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया और अंत में ओम की ध्वनि से प्रस्ताव पास कर मूला शब्द का निषेध किया कि भविष्य में मूला शब्द का प्रयोग किसी भी स्थिति में जाटों के लिए नहीं किया जाएगा।

धर्म प्रसार हरियाणा के अध्यक्ष सतबीर सिंह ने सभा का संचालन किया। राष्ट्रीय मंत्री जुगल किशोर ने कहा कि आज इस क्षेत्र में एक नए युग का शुभारम्भ हो रहा है जिससे सभी प्रकार की असमानता समाप्त होकर ङ्क्षहदू संस्कृति मजबूत होगी।  सभा को खाप प्रतिनिधियों के अलावा धर्मप्रसार के केंद्रीय मंत्री महेंद्र सिंह, अध्यक्ष स्वदेश पाल तथा प्रदेश मंत्री थानमल शर्मा ने भी सम्बोधित किया। पंचायत से पहले यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसे श्रीकृष्ण शास्त्री ने सम्पन्न करवाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static